उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में बीएससी की छात्रा लापता - आगरा जिला

आगरा जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा पिनाहट निवासी एक युवती अपनी बहन के घर निकली थी, मगर बहन के यहां न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने पुलिस को अपहरण और अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीएससी की छात्रा लापता
बीएससी की छात्रा लापता

By

Published : Jun 11, 2021, 3:19 AM IST

आगरा:जिले के थाना के अंतर्गत कस्बा पिनाहट निवासी एक युवती घर से बड़ी बहन की ससुराल निकली थी. बहन के यहां न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने पुलिस को अपहरण और अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा निवासी शिवानी शर्मा पुत्री चेतन शर्मा उम्र 19 बर्ष बीएससी की छात्रा परिजनों के मुताबिक बुधवार को दोपहर बाद अपनी बडी बहन के ससुराल फिरोजाबाद जाने के लिये अकेली निकली थी, सफर के दौरान कस्बा फतेहाबाद तक परिजनों से फोन पर बात होती रही. उसके बाद से युवती का फोन बंद जाने लगा. जब युवती देर शाम तक फिरोजाबाद बड़ी बहन के यहां नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई उन्होंने चारों तरफ रिश्तेदारों में फोन लगाकर पता किया कई जगह खोजा मगर युवती का कोई अता पता नहीं चल सका है.

परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हुई युवती को लेकर थाने पहुंचकर पुलिस को युवती के साथ अनहोनी एवं अपहरण की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने शिवानी की मां नीलम की तहरीर पर धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details