आगरा:जिले के थाना न्यू आगरा स्थित अनुपम बाग में भाभी और देवर के बीच बिजली बिल को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पंचायत में मारपीट के दौरान देवर घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
आगरा: भाभी ने देवर के साथ किया ऐसा कि शर्मसार हो गए रिश्ते - आगरा पुलिस
यूपी के आगरा में भाभी और देवर के बीच हुए विवाद में देवर घायल हो गया, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
दयालबाग अनुपम बाग में पप्पू, दिलीप, अवधेश और अरुण चार भाई रहते हैं. ये चारों एक ही घर में रहते तो हैं, लेकिन आपस में कोई भी पारिवारिक संबंध नहीं रखते. इनकी मां ने एक प्लॉट बेचा था. उससे मिले पैसों में से 15-15 लाख रुपये चारों बेटों को दे दिए थे.
बिजली बिल को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि घर की बिजली का बिल अरुण के नाम से आता है. इस बार बिजली का बिल भरने को लेकर दो दिन पहले भाइयों में विवाद हो गया था. इसके बाद दिलीप की पत्नी दर्शना ने अपने मायके वालों को घर बुला लिया.
पंचायत में हुई मारपीट
इसके बाद दर्शना के भाई दिनेश, मुकेश और छोटेलाल के साथ अन्य लोग भी पंचायत में पहुंचे. कुछ देर पंचायत चलने के बाद किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और लाठी-डंडे भी चलने लगे. ईंट-पत्थर भी फेंके गए. इससे अफरातफरी मच गई. इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए.
इलाज के दौरान एक भाई की हुई मौत
घायल अवस्था में ही पीड़ित थाने पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान अवधेश की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मृतक की पत्नी गुड्डी ने थाना न्यू आगरा में जेठानी दर्शना उसके भाई मुकेश, दिनेश और गांव के छोटेलाल के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में मुकेश सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.