आगरा: कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. आगरा रेड जोन में है. ऐसे में आगरा जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. लॉकडाउन के बीच जिले के खेरागढ़ से भरतपुर का दूल्हा अनुमति के बाद बाइक से बारात लेकर आया और विवाह के बाद मंगलवार को बाइक से दुल्हन को विदा भी कराकर ले गया. बाइक पर दुल्हन की विदाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
आगरा: लॉकडाउन में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन बाइक से हुए विदा
उत्तर प्रदेश का आगरा में लॉकडाउन के बीच एक दूल्हा बाइक से शादी के बाद दुल्हन के साथ विदा हुआ. यह शादी इस क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है.
दूल्हा बाइक विदा कर ले गया दुल्हन
कोरोना वायरस के कारण आगरा जिले की राजस्थान और मध्यप्रदेश से लगी सभी सीमाएं सील हैं, फिर भी तीन बारातियों के साथ सोमवार को दूल्हा राजस्थान के भरतपुर से बारात लेकर खेरागढ़ के गांव कटारिया पुरा आया. यहां पर हिन्दू रीति रिवाज से भरतपुर के दूल्हे और कटारिया पुरा की दुल्हन की शादी हुई. मंगलवार सुबह दूल्हा बाइक से दुल्हन को विदा कराकर, अपने साथ भरतपुर ले आया.