उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रिज रत्न अवार्ड 2019 के समारोह में उत्तराखंड राज्यपाल ने जताई पर्यावरण पर चिंता

उत्तर प्रदेश के आगरा में इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा ब्रज रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ. इस आयोजन की मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने अवार्ड में दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया.

etv bharat
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या

By

Published : Nov 29, 2019, 7:56 PM IST

आगरा:आगरा इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा ब्रज रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ है. आयोजन की मुख्य अतिथि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने अवार्ड में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण और यमुना सफाई के लिए काम करने वालों से पर्यावरण पर चिंता जताई है. उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान को बढ़ावा देने की भी बात कही है.

आगरा में ब्रज रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ.
शुक्रवार को ब्रज रत्न अवार्ड के चौथे एडिशन की अधिकारिक घोषणा निजी होटल में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने की. उद्घोषणा समारोह का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि आगरा आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र है. ब्रजभूमि में अनेकानेक ऐसी भूतियां हैं, जो ब्रज की सभ्यता और संस्कृति विरासत के संरक्षण व संवर्धन के साथ-साथ कला एवं साहित्य खेल अभिनय आदि विधाओं के जरिए क्षेत्र को गौरवान्वित कर रही हैं. उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक अशोक कुमार जैन, कई विशिष्ट गणमान्य मौजूद थे. सभी लोगों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.


इन 12 श्रेणियों में दिया जाता है ब्रज रत्न अवार्ड

  • आयोजन समिति के रोहित जैन, राजेश मंगल मोहित जैन ने बताया कि ब्रज रत्न अवॉर्ड द्वारा विभिन्न 12 श्रेणियों में दिया जाता है.
  • इसमें आध्यात्मिक एवं दर्शन शास्त्र, साहित्य, संगीत अथवा गायन कला, खेल अभिनय, फिल्म निर्माण, फैशन डिजाइनिंग, नृत्य चिकित्सा एवं ग्रेट अचीवर भी शामिल है.

बेबी रानी मौर्या इन 12 श्रेणियों में एक श्रेणी जोड़ते हुए कहा कि जो लोग यमुना मैया की सफाई में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों को खोजकर श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए. वहां उपस्थित कई लोगों ने इस श्रेणी को बढ़ाने की बात कही और कृषि क्षेत्र में किसानों को भी इस श्रेणी में लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत का किसान बहुत मेहनत करता है और ऑर्गेनिक खेती की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें ब्रज रत्न अवॉर्ड में शामिल किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details