उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ब्राह्मण समाज ने किया 'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध - movie article 15

जनपद में ब्राह्मण समाज 'आर्टिकल 15' फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आरोप है कि फिल्म में ब्राह्मण को अपमानित किया गया है. ब्राह्मण समाज ने कहा है कि आगर फिल्म रिलीज हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

'आर्टिकल 15' के विरोध में सड़क पर उतरा ब्राह्मण समाज.

By

Published : Jun 18, 2019, 7:27 PM IST

आगरा: जनपद में ब्राह्मण समाज ने सड़कों पर अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' के विरोध में प्रदर्शन किया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने ऐलान किया है, यदि फिल्म को रिलीज किया गया तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा. फिल्म से ब्राह्मण समाज की छवि प्रभावित होगी, इसलिए ब्राह्मण समाज में आक्रोश है.

'आर्टिकल 15' के विरोध में सड़क पर उतरा ब्राह्मण समाज.

फिल्म के विरोध में प्रदर्शन

  • सुभाष पार्क में एकत्रित होकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने खून से पत्र लिखा.
  • इस फिल्म में ब्राह्मण समाज को अपराधी के रूप में दिखाया गया है.
  • डीएम कार्यालय में सौंपा और मांग की फिल्म को रिलीज न किया जाए.
  • फिल्म को रिलीज किया गया तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतर आएगा.

फिल्म में ब्राह्मण समाज को लेकर जो बोला गया है उसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. फिल्म के विरोध में ज्ञापन दिया गया है. ब्राह्मण समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिल्म रिलीज हुई तो ब्राह्मण समाज आर-पार की लड़ाई लड़ेगा.
मदन मोहन शर्मा, नेता, ब्राह्मण समाज

फिल्म में ब्राह्मण समाज को टारगेट किया गया है. यदि मूवी को रिलीज किया गया तो जिन-जिन सिनेमा हॉल और थिएटर में मूवी को रिलीज किया जाएगा. वहां पर तालाबंदी की जाएगी.
पवन समाधिया, राष्ट्रीय महासचिव, ब्राह्मण महासभा

फिल्म आर्टिकल 15 में ब्राह्मणों के प्रति जो गलत दिखाया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिल्म में ब्राह्मण समाज को टारगेट किया गया है, जो कि गलत है.
अनामिका मिश्रा, महिला मोर्चा महासचिव, ब्राह्मण महासभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details