आगरा :जिले के ब्लॉक पिनाहट के कार्यरत खंड विकास अधिकारी का पिछले सप्ताह जिले से बाहर स्थानांतरण होने के चलते, उनके स्थान पर नवागत खंड विकास अधिकारी ने कार्यभार संभाला. कार्यभार के दौरान नवागत खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक के कर्मचारियों के साथ बैठक की. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की.
नवागत खंड अधिकारी ने संभाला कार्यभार, कर्मचारियों के साथ बैठक - block development officer
आगरा के ब्लॉक पिनाहट के खंड विकास अधिकारी का पिछले सप्ताह जिले से बाहर स्थानांतरण होने पर उनके स्थान पर नवागत खंड विकास अधिकारी ने कार्यभार संभाला है. नवागत अधिकारी ने कार्यभार के दौरान ब्लॉक कर्मचारियों के साथ बैठक की. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर कर्मचारियों से विशेष जानकारियां ली.
पंचायत चुनाव को लेकर कर्मचारियों के साथ बैठक
जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिनाहट के विकास खंड अधिकारी रजत गुप्ता का पिछले सप्ताह आगरा जनपद से बाहर ट्रांसफर हो गया था. वहीं उनके स्थान पर ब्लॉक जगनेर के खंड विकास अधिकारी सुमंत यादव को ब्लॉक पिनाहट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. गुरुवार को नवागत खंड विकास अधिकारी पिनाहट ब्लॉक परिसर कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला. खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर के सभी कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक की और चुनाव की समीक्षा कर तैयारियों को जाना. इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कर्मचारियों से बैठक के माध्यम से कई विशेष जानकारियां ली. वहीं मौके पर अशोक यादव सहायक विकास अधिकारी, राहुल शर्मा ग्राम पंचायत सचिव, अबनीश कुमार, डरेलाल, अरुण कुमार, आदि कर्मचारी मौजूद रहे.