आगरा :फिरोजाबाद के जसराना से भाजपा विधायक रामगोपाल लोधी की पत्नी संध्या लोधी को शुक्रवार शाम एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए लाया गया था. विधायक का आरोप है कि उनकी पत्नी को अस्पताल में जमीन पर लिटा दिया गया, जिसके बाद विधायक ने डीएम आगरा को बेड के लिए फोन किया. डीएम के फोन के बाद विधायक की पत्नी को बेड मिला.
विधायक ने कहा कि एमएलए की पत्नी के साथ यदि ऐसा व्यवहार होता है तो सोचिए आम जनता का आगरा में क्या हाल होता होगा.
हालत गंभीर होने पर फिरोजाबाद से आगरा किया गया रेफर
विधायक रामगोपाल लोधी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से आगरा रेफर कर दिया गया था. शुक्रवार शाम उनकी पत्नी को एसएन मेडिकल कॉलेज उनका भांजा लेकर पहुंचा था.
विधायक ने लगाए आरोप