आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र में अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दंपति और एक बच्ची चपेट में आ गई. जिसमें युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
अनियंत्रित टैंकर ने ली युवक की जान, पत्नी और बेटी घायल
आगरा में तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में बाइक सवार आ गए. इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा
हादसा उस वक्त हुआ जब भीकनपुर गांव के निवासी ओम प्रकाश अपनी पत्नी मंगो देवी और 4 साल की बेटी मोनिका के साथ बाइक से सैंया स्थित एक मंदिर में पूजा पाठ करने जा रहे थे. इसी दौरान शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग स्थित गढ़ी रामपाल के पास तेज गति से आ रहे टैंकर ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. शोर-शराबा सुनकर राहगीर दौड़े, लेकिन बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
राहगीरों में हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना शमसाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.