उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पार्लियामेंट के स्वरूप में होगा भीमनगरी मंच : राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश - Ramlila Maidan

आगरा के रामलीला मैदान में होने वाले भीमनगरी आयोजन मंच का सोमवार को भूमि पूजन किया गया. मंच को बनाने वाले कारीगर कोलकाता से बुला गए हैं. इस बार मंच की लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 150 फीट होगी.

भीमनगरी मंच का पूजन
भीमनगरी मंच का पूजन

By

Published : Mar 9, 2021, 10:06 AM IST

आगरा:ताजनगरी के थाना रकाबगंज क्षेत्र में बिजलीघर स्थित रामलीला मैदान में होने बाले भीमनगरी आयोजन मंच का सोमवार को भूमिपूजन किया गया. मंच को बनाने वाले कारीगर कोलकाता से बुला गए हैं. इस बार मंच की लंबाई 100 फीट और चौड़ाई150 फीट होगी. भाजपा के राज्यमंत्री और भीमनगरी अध्यक्ष डॉ. जीएस धर्मेश के नेतृत्व में भूमि पूजन किया गया. भीमनगरी का आयोजन 15, 16 और 17 को रजत जयंती के रूप में मनाया जाता हैं, जिसे पिछली वर्ष कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

भीमनगरी मंच का पूजन

राज्यमंत्री और भीमनगरी अध्यक्ष डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि "भीमनगरी के पदाधिकारी जल्द ही राष्ट्रपति कोविंद को निमंत्रण देने जाने वाले हैं, जिसमें सीएम योगी भी शिरकत करेंगे. वहीं, भरत सिंह पिप्पल ने बताया कि "समय बहुत कम बचा है. हम सब और समाज तन-मन से लग चुके हैं. रजत जयंती को भव्य बनाना ही हमारा संकल्प है. भूमिपूजन के दौरान भीमनगरी अध्यक्ष डॉ. जीएस धर्मेश केंद्रित समिति अध्यक्ष भरत सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, महामंत्री अशोक पिप्पल, कोषाध्यक्ष श्याम जरारी, संयोजक सुभाष भिलावली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश भारत, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार, एसबी दिनकर, गजेंद्र, सन्तोष आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details