आगरा:भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ताजनगरी पहुंचे हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में अयोध्या पर आए फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज डबल गेम कर रहा है. पहले कहते थे कि जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा उसे मानेंगे. मगर अब पुनर्विचार याचिका दायर की है. अब हम भी मथुरा और काशी को लेकर विचार करेंगे. देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हिन्दुओं के सभी धार्मिक स्थल आजाद होने चाहिए.
देवकीनंदन ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है. कोर्ट ने सरकार पर छोड़ा है, लेकिन में एक ही प्रार्थना करूंगा कि उस ट्रस्ट में सदस्य वही होना चाहिए, जो राम को जानता हो और राम को मानता हो, वरना ये फिर एक ऐसा बीज होगा जो भविष्य के लिए सही नहीं होगा.