आगराः जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में चल रही बकाएदारी के कारण बैंक माली हालत गड़बड़ा गई है. बैंक के अध्यक्ष राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने सभी बकाएदार समितियों की रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के आधार पर समिति के संबंधित विभाग के अधिकारियों को बकाया भुगतान करने के बारे में संपर्क किया जा रहा है, जिससे बकाया भुगतान होने पर बैंक की माली हालत सुधर सके.
आगरा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह का कहना है कि सभी विभाग के सहकारी ऋण समितियों की सूची तैयार कर ली गई है. करीब 16 करोड़ रुपये जिला सहकारी बैंक का बकायेदारों पर बाकी हैे, लेकिन समय पर किस्त न आने की वजह से बैंक की माली हालत पर असर पड़ रहा है. क्योंकि बैंक का यदि 16 करोड़ रुपये एनपीए हो गया तो यह बहुत बड़ी हानि होगी. इसलिए सभी विभाग के अधिकारियों को बकायदा कर्मचारियों की सूची भी भेजी जा रही है.