उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 16 करोड़ रुपये की बकायेदारी से गड़बड़ाई सहकारी बैंक की माली हालत - पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह

आगरा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड का 16 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है. इससे बैंक की आर्थिक हालात गड़बड़ा गई है. बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि तमाम ऐसे कर्मचारी भी हैं, जो रिटायर हो चुके हैं. लेकिन वह समय पर अपने ऋण की किश्त का भुगतान नहीं कर रहे हैं.

etv bharat
आगरा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड.

By

Published : Dec 14, 2019, 9:21 AM IST

आगराः जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में चल रही बकाएदारी के कारण बैंक माली हालत गड़बड़ा गई है. बैंक के अध्यक्ष राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने सभी बकाएदार समितियों की रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के आधार पर समिति के संबंधित विभाग के अधिकारियों को बकाया भुगतान करने के बारे में संपर्क किया जा रहा है, जिससे बकाया भुगतान होने पर बैंक की माली हालत सुधर सके.

16 करोड़ रुपए की बकायेदारी से गड़बड़ाई सहकारी बैंक की माली हालत.

आगरा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह का कहना है कि सभी विभाग के सहकारी ऋण समितियों की सूची तैयार कर ली गई है. करीब 16 करोड़ रुपये जिला सहकारी बैंक का बकायेदारों पर बाकी हैे, लेकिन समय पर किस्त न आने की वजह से बैंक की माली हालत पर असर पड़ रहा है. क्योंकि बैंक का यदि 16 करोड़ रुपये एनपीए हो गया तो यह बहुत बड़ी हानि होगी. इसलिए सभी विभाग के अधिकारियों को बकायदा कर्मचारियों की सूची भी भेजी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः-आगरा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 जोड़ों को दिए गए 35-35 हजार रुपये के चेक

इन शाखाओं से लिया गया है लोन
जिला सहकारी बैंक की जिन शाखाओं से ऋण लिया गया वे हैं- मुख्य शाखा, राजामंडी शाखा, बिचपुरी शाखा, अकोला शाखा, अछनेरा शाखा, फतेहपुर सीकरी, बाह शाखा और एत्मादपुर शाखा के बकायेदारों की पूरी सूची तैयार कर ली है. सभी ऋण लेने वाली समिति के सचिवों के साथ इस बारे में पत्राचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details