उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहब्बत की निशानी ताजमहल देख अमेरिकी दंपत्ति ने दोबारा रचाई शादी - भारतीय संस्कृति से भी प्रभावित

आगरा में ताज भ्रमण करने आए अमेरिकी दंपत्ति ने हिंदू-रीति रिवाज से दोबारा शादी रचा ली.

ताज का दीदार करने आए अमेरिकी दंपती ने दोबार रचाई शादी
ताज का दीदार करने आए अमेरिकी दंपती ने दोबार रचाई शादी

By

Published : Oct 28, 2022, 9:23 PM IST

आगरा :भारतीय परम्पराओं की पूरी दुनिया मुरीद हो चली है. वहीं, मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने आए विदेशी दंपत्ति ने अपने प्यार को यादगार बनाने के लिए हिंदू रीति रिवाज से पुनर्विवाह किया. विदेशी दंपत्ति ने दशहरा घाट (Dussehra Ghat) पर स्थित मंदिर में सात फेरे लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके साथ ही जीने मरने की कसमें भी खाई.

मिस्टर गेराड़ सेमुअल यूएस (Mr. Gerad Samuel US) के रहने वाले हैं जबकि मिसेज करोलाइन सेमुअल इंग्लैंड (Mrs Karoline Samuel England) की रहने वाली हैं. अपनी शादी की तीसवीं वर्षगांठ मनाने ये लोग ताज का दीदार करने आगरा आये थे. यहां हिंदू रीति रिवाज से दोबारा शादी कर इस खास मौके को ताउम्र के लिए यादगार बना लिया. दोनों ने ताजमहल के पास दशहरा घाट (Dussehra Ghat) पर स्थित मंदिर में सात फेरे लिए. उनके इस सपने को साकार करने में दिल्ली की ट्रेवल कंपनी क्यू एक्स पी (Delhi based travel company QXP) के साथ उनके लोकल रिप्रेजेन्टेटिव सौरभ व गाइड भारत भूषण का भी विशेष योगदान रहा. इन सभी के सहयोग से इस दंपति की खुशियों में चार चांद लग गए.

दंपति ने ताज भ्रमण के दौरान गाइड ने विदेशी दंपती को शाहजहां और मुमताज (Shah Jahan and Mumtaz) की प्रेम कहानी के बारे में बताया. उन्होंने गाइड से ताजमहल का इतिहास जाना. जिसे सुनकर दोनों भावुक हो गए. वे भारतीय संस्कृति से भी प्रभावित हुए. वहीं, अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए दोनों ने गुरुवार को ताजमहल के पास स्थित मंदिर में सात फेरे लिए.

यह भी पढ़ें-मंत्री संजीव बालियान बोले, गंगा मेले में भैंसा-बुग्गी पर लगी रोक हटाई जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details