उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस कर्मी से मारपीट, थाने में शिकायत - Community Health Center bah

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मरीज को लेने गई एंबुलेंस में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. आरोप है कि बाद में बाइक सवार ने एंबुलेंसकर्मी से मारपीट की. एंबुलेंस कर्मी ने थाने में शिकायत की है.

एंबुलेंस कर्मी से आगरा में मारपीट
एंबुलेंस कर्मी से आगरा में मारपीट

By

Published : Feb 16, 2021, 5:12 AM IST

आगराः जनपद के थाना बाह क्षेत्र के पास रास्ते में खड़ी एंबुलेंस में पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी. विरोध करने पर बाइक सवार युवक ने एंबुलेंस कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. एंबुलेंस कर्मी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये था मामला
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पर एंबुलेंस पर तैनात कर्मी सनी कुमार सोमवार शाम को मरीज की सूचना पर क्षेत्र के केंजरा मार्ग स्थित बिजौली गांव में गया था. मार्ग किनारे खड़ी एंबुलेंस में मरीज को बैठाया जा रहा था. उसी दौरान एक स्प्लेंडर बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक से एंबुलेंस में पीछे से टक्कर मार दी. एंबुलेंस कर्मी द्वारा विरोध करने पर दबंग बाइक सवार युवक ने गाली गलौज करते हुए एंबुलेंस कर्मी सनी कुमार के साथ मारपीट की. उसे वहां मौजूद महिला आशा कार्यकत्री सहित अन्य लोगों ने बचाया. एंबुलेंस में मरीज को लेकर सनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां भी बाइक सवार आया और एंबुलेंस कर्मी को जान से मारने की धमकी देकर गया. एंबुलेंस कर्मी ने थाना बाह पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराकर प्रार्थना पत्र देकर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक कौन था, यह पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details