आगरा:ताजमहल सहित देश के सभी स्मारक 6 जुलाई से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार शाम एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. वहीं ताजमहल खुलने की जानकारी मिलते ही पर्यटन इंडस्ट्रीज से जुड़े बेरोजगार लोगों के चेहरे खिल गए हैं.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का ट्वीट वहीं मामले में स्थानीय एएसआई अधिकारियों का कहना है कि, मंत्री जी का स्मारक खोलने का ट्वीट देखा है, मगर अभी विभागीय आदेश नहीं आया है. विभागीय आदेश आने के बाद ही स्मारकों के खोलने की गाइडलाइन का पता चलेगा.
दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के देश भर में 3600 से अधिक संरक्षित स्मारक हैं. देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखकर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 16 मार्च-2020 को सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश किया था. इसके बाद रातों-रात देशभर में एएसआई के कार्यालयों तक यह आदेश पहुंच गया. 17 मार्च-2020 की सुबह से सभी स्मारकों पर ताला लटक गया. इससे 17 मार्च की सुबह ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को देखने पहुंचे पर्यटकों को निराशा हाथ लगी.
मंत्री ने यह किया ट्वीट
गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने, संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने यह निर्णय लिया है, कि आगामी 6 जुलाई-2020 से सभी स्मारकों को पूर्ण सुरक्षा के साथ खोला जाएगा. साढ़े तीन माह से अधिक समय से ये स्मारक बंद चल रहे हैं. स्मारकों को खोले जाने के लिए के संक्रमण से बचाव को लेकर गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.
जिला प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति
संस्कृति मंत्रालय ने 8 जून 2020 से प्रार्थना और पूजा को देशभर के 820 स्मारकों को खोलने का निर्णय लिया था. मगर इसमें आगरा के 14 स्मारक शामिल नहीं थे. क्योंकि, आगरा में कंटेनमेंट जोन के चलते जिला प्रशासन ने इन स्मारकों को खोलने की अनुमति नहीं दी.
कोरोना संक्रमण के डर से स्मारकों को एहतियातन 17 मार्च-2020 से बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन और अनलॉक-1 में भी स्मारकों के दरवाजों पर ताले लटके रहे. लेकिन अब अनलॉक-2 में 111 दिन के बाद ताजमहल सहित आगरा के अन्य स्मारक खुलेंगे. इससे पर्यटन इंडस्ट्रीज के पटरी पर आने की उम्मीद जगी है.