उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजनगरी में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी, ऐसे करें खुद का बचाव - ओआरएस घोल

यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में ताजनगरी आगरा में सुबह से ही सूरज आसमान से आग बरसाने लगे हैं.मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. डॉक्टर ने लोगों को सलाह दी कि दोपहर में घर से निकलने से परहेज करें और डिहाइड्रेशन की शिकायत होने पर तत्काल ओआरएस घोल लें.

ताजनगरी
ताजनगरी

By

Published : Apr 14, 2022, 2:25 PM IST

आगराःयूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में ताजनगरी आगरा में सुबह से ही सूरज आसमान से आग बरसाने लगे हैं. लोगों का सुबह नौ बजे के बाद ही घर से निकलना दूभर हो जाता है. लू के थपेड़े और गर्मी से इंसान तो इंसान इनके साथ ही पशु-पक्षी भी परेशान हैं. लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम बनाई है, हर दिन गर्मी से पीड़ित मरीजों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है.

बता दें कि, आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मगर, लू कहर बरपाएगी. जानकारी के अनुसार अस्पतालों में गर्मी की चपेट में आए मरीजों की संख्या बढ़ी है.

ताजनगरी में आसमान से बरस रहे शोले

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: वाराणसी समेत कई जिलों में बरस रही आग, पारा 40 डिग्री के पार


सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, गर्मी के चलते जिले में अलर्ट जारी ​किया गया है. गर्मी और लूट की चपेट में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट बनाकर हर दिन शासन को भेजी जा रही है. प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जरूरी दवाएं और ओआरएस की व्यवस्था की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि हर अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है. लोगों से अपील है कि, दोपहर में गर्मी के चलते घर से निकलने से परहेज करें और जरूरी काम होने पर ही घर से दोपहर में निकलें. डिहाइड्रेशन की शिकायत होने पर तत्काल ओआरएस घोल लें.

गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान

  • तेज धूप में निकलने से परहेज करें.
  • लू चलने पर घर से नहीं निकलें.
  • दोपहर में सिर ढक कर ही निकलें.
  • छाता लेकर ही बाजार जाएं.
  • डिहाइड्रेशन का शिकार होने पर ओआरएस ​पिएं.
  • तला और भुना खाना खाने से परहेज करें.
  • खरबूज, तरबूज, खीरा और ककड़ी का सेवन करें.
  • सूती और ढीले कपडे पहनकर ही निकलें.
  • धूप में निकलने पर आंखों पर चश्मा लगाएं.
  • बच्चों को उल्दी या दस्त होने पर ओआरएस दें.
  • छाछ, दही और नारियल पानी भी खूब पिएं.
  • डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए नीबू की शिंकजी पिएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details