आगरा: जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को पेट के कीड़े मारने की टेबलेट अल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं, 30 अगस्त से 4 सितंबर तक मॉक अप राउंड होगा. इसमें घर-घर जाकर अभियान में छूटे बच्चों को टेबलेट खिलाई जाएगी.
प्रदेश के 57 जिलों में बच्चे खाएंगे टेबलेट
- गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस है.
- इस दिन 57 जिलों के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की टेबलेट खिलाई जाएगी.
- यह टेबलेट सभी सरकारी-निजी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निकल, पैरामेडिकल कॉलेजों में खिलाई जाएगी.
- इस अभियान में 1 से 19 साल तक के बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़ों से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री ने तैयार किया एक्शन प्लान, बीएसए कार्यालय लखनऊ में होगा शिफ्ट