आगरा: आगरा विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट समय से पहले घोषित कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ कि विश्वविद्यालय ने इतनी जल्दी पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं कराईं और समय से पहले ही परिणाम 18 अप्रैल को घोषित कर दिया. इसके साथ ही 26 अप्रैल से विश्वविद्यालय द्वितीय और तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं कराने जा रहा है. इसके चलते छात्र-छात्राओं ने आपत्ति दर्ज कराई है.
आगरा विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल से द्वितीय और तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं संचालित होंगी. इसको लेकर छात्रों ने आपत्ति जताई है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में कोर्स पूरा नहीं कराया गया. वहीं, बिना तैयारी के कैसे परीक्षा देंगे. इस पर प्रति कुलपति अजयतनेजा का कहना है कि विश्वविद्यालय के पास समय बहुत कम है. 15 अगस्त तक हर हाल में परीक्षा परिणाम घोषित करना है.