आगरा: कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर लौटते ही एसएसपी बबलू कुमार एक्शन में नजर आए. एसएसपी ने शुक्रवार देर शाम एक आदेश जारी करके इंस्पेक्टर बीएस भाटी को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, सदर में रिटायर्ड फौजी और उसके बेटे से मारपीट के मामले में सिपाही विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है. रिटायर्ड फौजी ने सिपाही पर रिश्वत न देने पर मारपीट का आरोप लगाया था.
दरअसल, इंस्पेक्टर बीएस भाटी हाल में मंसुखपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक रहे. इससे पहले बीएस भाटी इंस्पेक्टर अछनेरा थे. अछनेरा में तब एक फार्म हाउस में जुआ पकड़ा गया था. इस पर इंस्पेक्टर बीएस भाटी का तबादला मंसुखपुरा कर दिया गया था. पिछले दिनों एक महिला दारोगा का रिश्वत को लेकर ऑडियो वायरल हुआ था. यह आडियो अछनेरा थाना का था.
सीओ ने की ऑडियो की जांच
एसएसपी के निर्देश पर इसकी जांच सीओ अछनेरा अभिषेक अग्रवाल ने की. जांच में पहले महिला दारोगा को दोषी माना गया, लेकिन जब ऑडियो वायरल हुआ तो इंस्पेक्टर को भी दोषी माना गया. महिला दारोगा की तैनाती के दौरान अछनेरा थाने का चार्ज बीएस भाटी के पास था. हालांकि लाइन हाजिर का आदेश जिस सूची में किया गया है, उसमें कई पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया गया है. इसलिए अधिकारिक तौर पर किसी अधिकारी ने उनके लाइन हाजिर होने का कारण नहीं बताया है. पुलिस महकमे में चर्चा है कि लाइन हाजिर होने का कारण वायरल ऑडियो है.
सिपाही पर गिरी गाज
रिटायर्ड फौजी अनिल कुमार और उनके बेटे ऋषि के साथ मारपीट का मामला एसएसपी बबलू कुमार तक पहुंचा था. सिपाही पर रिश्वत न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर सीओ सदर महेश कुमार ने सदर थाना की बुंदु कटरा चौकी पर तैनात सिपाही विवेक कुमार के खिलाफ जांच की. जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने सिपाही विवेक कुमार को निलंबित कर दिया.