उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस के 'कोरोना मुंडन' की हर कोई कर रहा सराहना - लॉक डाउन

आगरा पुलिस लोगों के घर राशन पहुंचा रही है, तो कभी खाने के पैकेट बांट रही है. वहीं अब अधिकारी सहित 75 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक मुंडन कराया और फिर कस्बे में फ्लैग मार्च किया. लोग इस कार्य से पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं.

आगरा पुलिस का 'कोरोना मुंडन' हर कोई कर रहा सराहना.
आगरा पुलिस का 'कोरोना मुंडन' हर कोई कर रहा सराहना.

By

Published : Apr 5, 2020, 11:22 PM IST

आगरा: लॉकडाउन में जिला पुलिस देवदूत बनकर जनता की मदद कर रही है. कभी लोगों के घर राशन पहुंचा रही है, तो कभी खाने के पैकेट बांट रही है. हर कोई पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहा है.

रविवार को शमशाबाद में जनता ने फूलों की वर्षा कर पुलिस का सम्मान किया तो वहीं आगरा पुलिस का 'कोरोना मुंडन' चर्चा का विषय बन गया है. रविवार को आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस ने लॉकडाउन और जनता को जागरूक करने के लिए अनोखी मुहिम शुरू की है. जिसके तहत थाना अधिकारी सहित 75 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक मुंडन कराया और फिर कस्बे में फ्लैग मार्च किया. मुंडन के बाद फ्लैग मार्च का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

हम कोरोना वायरस जैसी आपदा से लड़ने के लिए जनता को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस भी इस महामारी में जनता के साथ है. यहीं संदेश देने के लिए हम सबने सामूहिक मुंडन कराया कि आप सभी लॉकडाउन का पालन करें, घरों में रहें, सुरक्षित रहें और परिवार का ख्याल रखें.
-भूपेन्द्र सिंह बालियान, प्रभारी निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details