उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 हजार के इनामी गैंगस्टर को भेजा जेल

आगरा जिले की थाना मनसुखपुरा पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत 20 हजार के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार.
20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार.

By

Published : Apr 6, 2021, 4:58 PM IST

आगरा :थाना मनसुखपुरा पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है. पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. इस अभियान के दौरान 20 हजार के वांछित गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

सोमवार रात को थानाध्यक्ष मनसुखपुरा कैलाश बाबू पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से क्षेत्र में गैंगस्टर अपराधी होने की सूचना मिली. थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के सेहा गांव की गैस एजेंसी के पास घेराबंदी की. इसके बाद गैंगस्टर में वांछित 20 हजार के इनामी टीटू 'उर्फ' रघुवीर निषाद निवासी महल बादशाही थाना डौकी आगरा को दबोच लिया.

एसएसपी ने घोषित किया था इनाम

अपराधी को पकड़ने के लिए एसएसपी द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पकड़े गए वांछित पर पूर्व में गैंगस्टर, लूट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. कार्रवाई के बाद अपराधी को जेल भेज दिया. वहीं, इनामी अपराधी को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कैलाश बाबू, एसआई रामविलास, अमित कुमार शर्मा, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, विमल कुमार, दिग्विजय सिंह, दीपक सिंह सेंगर मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने 24 घंटे में 87 अपराधियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details