आगरा:जिले में कोरोना वायरस से लगातार हो रही मौतों से श्मशान घाटों पर व्यवस्थाएं हो गई हैं. एक श्मशान घाट में एक साथ 30 से भी ज्यादा शवों को जलाया जा रहा है. दाह संस्कार करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम अथक प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार को आगरा नगर निगम ने जिले के 8 श्मशान घाटों पर बिजली, पानी, लकड़ी और साफ सफाई की व्यवस्था कराई. साथ ही बलकेश्वर श्मशान घाट की दीवार को तोड़कर घाट का क्षेत्रफल बढ़ाया गया.
आगरा नगर निगम ने श्मशान घाटों पर चलाया विशेष अभियान
यूपी के आगरा में कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में हो रही मौतों के कारण श्मशान घाटों पर व्यवस्थाएं हो गई हैं. दाह संस्कार करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम ने जिले के 8 श्मशान घाटों पर बिजली, पानी, लकड़ी और साफ सफाई की व्यवस्था कराई.
श्मशान घाटों पर विशेष अभियान
बलकेश्वर श्मशान घाट का चौड़ीकरण किया गया
बलकेश्वर श्मशान घाट पर शवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी. निगम के अधिकारियों तक यह बात पहुंची. जिसके बाद अपर नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देश के अनुसार बलकेश्वर श्मशान घाट की दीवार को तोड़कर श्मशान घाट के क्षेत्रफल को बढ़ाया गया. पहले यहां 25 शवों के जलने की व्यवस्था थी लेकिन, दीवार तोड़ने के बाद 40 शवों का दाह संस्कार किया जा सकता है.