उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: आगरा मेयर की अपील, घर में रहें और परिवार संग काम में बंटाए हाथ - आगरा मेयर नवीन जैन ने साझा किया वीडियो

उत्तर प्रदेश के आगरा में लॉकडाउन के दौरान मेयर नवीन जैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमे वो किचिन में पत्नी के साथ काम कर रहे है. साथ ही लोगों से अपील कर रहे है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकले.

लॉकडाउन पर मेयर की अपील
लॉकडाउन के दौरान मेयर न घर में बर्तन साफ किया.

By

Published : Mar 27, 2020, 10:49 AM IST

आगरा:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. सभी सुरक्षित रहें, स्वस्थ्य रहें, देश में महामारी न फैले, इसको लेकर पीएम मोदी ने लॉकडाउन किया है, जो 21 दिन तक चलेगा. लॉकडाउन में लोग घर में रहकर कैसे समय बिताएं, इसको लेकर आगरा के मेयर नवीन जैन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.

मेयर नवीन जैन ने साफ किए बर्तन
इसमें मेयर किचिन में पत्नी रेनू जैन के साथ किचिन के काम कर रहे हैं. मेयर नवीन जैन किचिन में बर्तन साफ कर रहे हैं, तो उनकी पत्नी खाना बना रही हैं. इस दौरान मेयर नवीन जैन ने जनता से अपील की है कि वे घर में रहें. परिवार के साथ समय बिताएं और घर के काम में भी हाथ बटाएं.

आगरा नगर निगम के मेयर नवीन जैन देश के महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने कोरोना के केस आने पर पीएम मोदी से अपील की थी कि सभी स्मारक बंद कर दिए जाएं. गुरुवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें मेयर नवीन जैन किचिन में कार्य कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: पिता के अंतिम संस्कार पर बेटे की अपील, घर से करो आत्मा की शांति के लिए दुआ

सभी मिलकर घर का काम कर रहे हैं. बच्चे अपने-अपने कमरे साफ कर लेते हैं. बाकी काम सभी मिलकर कर रहे है.
रेनू जैन, मेयर की पत्नी

हमने सभी घर में काम करने वाले कर्मचारी को छुट्टी पर भेज दिया है. अब परिवार के सभी लोग मिलकर घर का काम कर रहे हैं. बच्चे साफ-सफाई कर रहे है. हम पत्नी का हाथ बंटा रहे हैं. सभी से अपील करते है कि लॉकडाउन में घर में रहें. घर से बाहर नहीं निकले. कोरोना महामारी से जंग में देश का साथ दें. कोरोना महामारी से 130 करोड़ लोग मिलकर साथ लड़ेंगे, तभी कोरोना को मात दे सकते हैं.
नवीन जैन, मेयर, आगरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details