आगरा: जिले में एक बैंक के एजेंट ने ग्राहक को लोन का ब्याज कम कराने का झांसा देकर ठग लिया. जब ग्राहक को इस बात को जानकारी हुई, तो उसने बैंक के एजेंट के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया. सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार साही ने कहा मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
ब्याज कम कराने के नाम पर लगाया चूना:आगरा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया. जनपद आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक के एजेंट ने ग्राहक को लोन की ब्याज दर कम कराने का झांसा दिया और उसे ठग लिया. एफआईआर के अनुसार जगत नगर, भोगांव मैनपुरी निवासी श्याम सिंह सत्यार्थी ने सिकंदरा क्षेत्र के भावना प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से पर्सनल लोन लिया था.
चार साल से चल रहा था लोन खाता:यह लोन चार साल से चल रहा था. एक माह पहले शाखा के आबिद नाम के एजेंट ने श्याम सिंह से संपर्क किया. उसका असली नाम सरताज अली निवास पीपलखेड़ा, गोपालगढ़, राजस्थान था. एजेंट ने बताया कि लोन पर ब्याज ज्यादा लग रहा है,जबकि बैंक ने ब्याज दर कम कर दी हैं. 50 हजार का टॉपअप कराने पर ईएमआई कम हो जाएगी. इस पर श्याम सिंह राजी हो गए.