उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुझे मेरी गुटखाबाज बीवी से बचाओ! परेशान पति बोला- मसाला खाकर पीक मारती है, पूरा घर किया गंदा; नहीं रहना साथ - पति पत्नी गुटखा विवाद

आगरा परिवार परामर्श केंद्र पति-पत्नी के विवाद (bride eating gutkha dispute) का अनोखा मामला सामने आया है. एक पति अपनी गुटखेबाज दुल्हनिया से काफी परेशान है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी गुटखा खाकर घर के हर कोने को बदरंग कर रही है.

े्पप
पि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 8:33 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 1:32 PM IST

आगरा : जिले के परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीब मामला आया है. एक पति ने पत्नी पर गुटखा खाकर घर में इधर-उधर पीक मारने का आरोप लगाया. पति अपनी पत्नी की इस हरकत से इतना परेशान है कि वह उसे अब साथ रखने को भी तैयार नहीं है. पति दूसरी बार केंद्र पर पहुंचा. आरोप लगाया कि वह इससे पहले भी शिकायत लेकर आया था. तब काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने गुटखा न खाने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद वह फिर से मनमानी करने लगी. दुकान से खुद ही गुटखा खरीद लाती है. घर के हर कोने को उसने गुटखे की पीक से बदरंग कर दिया है.

आठ महीने पहले ही हुई है शादी :रविवार को आगरा पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में यह अनोखा मामला पहुंचा. पति की शिकायत सुनकर काउंसलर्स भी हैरान रह गए. काउंसलर डॉ. अमित गौड़ के मुताबिक थाना हरीपर्वत के जीवनी मंडी निवासी एक युवक की शादी आठ माह पहले ही हुई है. युवक जूते का काम करता है. पति का आरोप है कि शादी के बाद वह काफी खुश था, लेकिन इन दिनों वह पत्नी की हरकतों से काफी परेशान है. पत्नी गुटखा खाती रहती है. वह घर के किसी भी कोने में पीक मार देती है. इससे पूरा घर गंदा रहता है. उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मान रही है. विरोध पर अपशब्दों का भी प्रयोग करती है. वह अपने ससुरालियों की भी इज्जत नहीं करती है.

खुद दुकान से गुटखा खरीदने जाती है पत्नी :पति ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे पत्नी की गंदी आदत की जानकारी हो गई थी. समझाने पर जब वह नहीं मानी तो उसे शादी के दो महीने बाद ही मायके भेज दिया था. उसके मायके वालों को भी पत्नी की हरकतों के बारे में बताया था. इसके बाद पत्नी ने फिर कभी गुटखा न खाने का वादा किया था, लेकिन ससुराल में आने के कुछ दिनों बाद उसने फिर से गुटखा खाना शुरू कर दिया. इसके बाद वह पत्नी को फिर से मायके छोड़ आया. इसके बाद परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई. पति का कहना है कि पत्नी खुद गुटखा खरीद कर लाती है. इसे लेकर मोहल्ले के लोग तरह-तरह की बातें करते हैं. पहली काउंसलिंग में पत्नी ने गुटखा न खाने का आश्वासन दिया था, लेकिन फिर से खाने लगी. इसलिए दोबारा से केंद्र पर पहुंचे हैं. पति ने बताया कि तीन तीराख पड़ चुकी है, लेकिन अभी तक समझौता नहीं हो सका है.

पत्नी ने मानी गलती, बोली- सफाई का रखती हूं ध्यान :काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने भी अपनी बात रखी. बताया कि सच है कि वह गुटखा खाती है, लेकिन साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखती है. शादी के दो दिन बाद ही पति उसे मायके छोड़ आए थे. इसके बाद लाने नहीं नहीं आ रहे थे. पति बात-बात में उसे टोकते रहते हैं. इसलिए उनका यह रवैया उसे ठीक नहीं लगता है. वहीं तीन तारीखों में भी समझौता न हो पाने के कारण संबंधित थाने में ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी हो चुके हैं. बता दें कि परिवार न्यायालयों से प्राप्त एक आरटीआई के अनुसार प्रत्येक दिन 30 से अधिक वाद न्यायालय में दायर किए जा रहे हैं. पति-पत्नी के बिगड़े रिश्तों को सुधारने के लिए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र चला रही है.

यह भी पढ़ें :पुलिस जिस युवक की लाश तलाश रही थी, वह जिंदा मिला, सुहागन होकर भी पत्नी ने किया विधवा का नाटक, दंपत्ति गिरफ्तार

Last Updated : Dec 26, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details