उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: डीएम ने ट्वीट कर जनता से मांगा कोरोना वायरस से निपटने का सुझाव - कोरोना वायरस ताजा समाचार

आगरा कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में सबसे आगे है. आगरा में कोरोना संक्रमित 526 मरीज हैं. शनिवार को डीएम प्रभु नारायण सिंह ने ट्वीट कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता का सुझाव मांगा है.

agra dm news
डीएम ने किया ट्वीट

By

Published : May 2, 2020, 3:14 PM IST

आगरा: पीएम मोदी और सीएम योगी ने 'आगरा मॉडल' की सराहना की थी. देखते ही देखते ताजनगरी में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 526 है, जबकि, 15 संक्रमितों की मौत हो गई है. शनिवार सुबह ही 26 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने शनिवार सुबह ग्यारह बजे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आगरा ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया. जिसमें डीएम ने आगरा की जनता से अपील की है कि कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए सुझाव दें.

डीएम प्रभु नारायण सिंह.

जनता शनिवार को दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक कंट्रोल रूम के नंबर 0562-2454209 पर अपने सुझाव दे सकते हैं. अब जनता के सुझाव पर जिला प्रशासन फिर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नई रणनीति बनाएगा.

सीएम योगी खुद आगरा को लेकर बेहद गंभीर है. उन्होंने जिले में आलोक कुमार और एडीजी अजय आनंद को नोडल अधिकारी बनाया, लेकिन दोनों नोडल अधिकारी कोरोना संक्रमण रोकने की कोई ठोस रणनीति बनाने में सफल नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details