आगरा:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी दो दिवसीय दौरे पर हिंदुस्तान आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजमहल देखने के लिए यूपी के आगरा में आने की संभावना है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां. शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. जगह-जगह से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वहीं, साफ-सफाई भी जोरों पर चल रही है.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के चन्दौली दौरे का सपाइयों ने किया विरोध, पुलिस ने कार्यक्रम स्थल जाने से रोका
देसी-विदेशी सैलानी के लिए रहेगा बंद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन की संभावना पर दुकान और मकानों की छतों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया जाएगा. बाजार कमेटियों के साथ में पुलिस प्रशासन के आला अफसरों ने मीटिंग करके सारी स्थिति को तय कर दिया है. ताजमहल का दीदार करने के दौरान पूरे 2 घंटे ताजमहल सैलानियों के लिए बंद रहेगा.