उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: आगरा SSP ने अमन-शांति बनाए रखने की अपील की - agra today news

यूपी के आगरा में अयोध्या भूमि विवाद के फैसले की सुगबुगाहट के बीच सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं फैसले के बाद आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से भाईचारा और शांति बनाये रखने की अपील की है.

अयोध्या विवाद को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक.

By

Published : Nov 8, 2019, 9:53 AM IST

आगरा: अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर प्रदेश के कई जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. फैसले के बाद किसी प्रकार का आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन जिले के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.

अयोध्या विवाद को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक.

गुरुवार को पुलिस ने लोगों को सहज लहजे में फैसले के बाद शांति बनाए रखने की चेतावनी भी दी है. साथ ही फैसले के दिन शराब ठेके बंद किए जाने का भी आदेश दिया गया.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस लाइन में डीएम एनजी रवि कुमार, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी, एडीएम सिटी और तमाम अधिकारियों ने जिले के हर थाने के संभ्रांत लोगों को बुलाकर एक बैठक की. एसएसपी ने साफ तौर पर निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया के साथ हर गली मोहल्ले पर पुलिस की नजर है. इसके अलावा गतल तरीके से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

फैसले के दिन बंद रहेंगे शराब ठेके
इस दौरान लोगों ने फैसले के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अपने सुझाव दिए. साथ ही लोगों ने खुद ही इंटरनेट सहित होटल और शराब ठेके बंद रखने जैसे सुझाव दिए. लिहाजा प्रशासन ने भी उनके कुछ सुझावों को मानकर अमल करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details