आगराः जनपद में शुक्रवार को कोरियर कंपनी से 40 लाख की लूट के मामले में पुलिस को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस ने कहा है कि इस वारदात को 4 नहीं बल्कि सात बदमाशों ने अंजाम दिया था. अपराधी पहले स्कोर्पियो से आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचे. यहां से बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया था.
बता दें कि शुक्रवार को शातिर बदमाशों ने एक कोरियर कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाया था. बदमाशों ने हथियारों के दम पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में सिर्फ चार बदमाश नजर आए थे. लेकिन लूट को अंजाम देने सात बदमाश वारदात स्थल पर पहुंचे थे जिसमें से 4 बदमाश असलहे लेकर कोरियर दफ्तर गएजबकि 3 बदमाशों ने मार्केट के नीचे पहरा दिया था. पुलिस ने बाजार और आस-पास के सीसीटीवी के माध्यम से आगरा फोर्ट स्टेशन की पार्किंग में एक संदिग्ध स्कोर्पियो नजर आई है जिसे लूट से पहले बदमाशों ने स्टेशन की पार्किंग में खड़ा किया था.
यह भी पढ़ें-भाजपा राज में लोगों की 'आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया': मायावती