आगरा:ताजनगरी में मंगलवार को अमंगलकारी खबर आई. एक ही झटके में आगरा कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रदेश में पहले नंबर पर आ गया. आगरा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 55 से बढ़कर 65 हो गया. प्रदेश में पहला कोरोना पॉजिटिव का कलस्टर आगरा में मिला था. जिसके बाद एक ही परिवार के पांच कोरोना पॉजिटिव आए. फिर आंकड़ा बढ़ता चला गया. और इन सबके पीछे तीन अहम वजह रहीं हैं.
वो कौन सी तीन वजहें हैं, जिससे आगरा बन गया प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट ?
कोरोना पॉजिटिव के मामले में आगरा प्रदेश में दूसरे नंबर पर है. यहां कोरोना पॉजिटिव का मामला बढ़कर 65 हो गया है. लेकिन ये सब कैसे हुआ, क्या आप जानते हैं ? कैसे कोरोना के मामले आगरा में बढ़ते चले गए ? वो कौन सी तीन वजहें हैं जिससे आगरा प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया ? यहां है इसकी पूरी जानकारी.
बता दें कि, सोमवार को एक ही दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव आने से ताजनगरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 55 हो गई थी. आज दस नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने से आंकड़ा 65 पहुंच गया, जिसके बाद प्रशासन विभाग में खलबली मच गयी. और आगरा यूपी में पहले नंबर पर आ गया. अभी तक गौतमबुद्ध नगर कोरोना पॉजिटिव के मामले में पहले नंबर पर था. लेकिन आगरा अब कोरोना हॉटस्पॉट हो गया है. अब हम आप को वो तीन वजहें बताते हैं, कि कैसे आगरा कोरोना का तेजी से बढ़ा.
1. जमातियों की रिपोर्ट का सही आंकलन नहीं होना
आगरा से निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए चार लोग गए. जो दिल्ली में हैं. इसकी रिपोर्ट आगरा जिला प्रशासन और पुलिस ने प्रदेश सरकार को भेजी. मगर जिला प्रशासन और पुलिस की एलयूआई यह पता नहीं कर पाई. कितने बाहर के जमाती आगरा आए और कहां कहां पर हैं. जब सीएम योगी ने निर्देश दिए तो जिला प्रशासन और पुलिस की एलयूआई हरकत में आई. फिर मंटोला, शाहगंज सहित क्षेत्रों की मस्जिद में छापेमारी की. हर मस्जिद में छिपे हुए जमातियों को निकालकर क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया. आगरा में 139 जमाती सामने आए हैं. जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 38 जमाती कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसी वजह से आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है.
2. स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस फेल
स्वास्थ्य विभाग ने जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव मिले, वहां-वहां पर अपनी एक्टिविटी की, लेकिन अपने विभाग से संबंधित निजी हॉस्पिटलों पर कोई भी लगाम नहीं रखा. वहां पर तमाम कोरोना पॉजिटिव उपचार कराने के लिए पहुंचे. यही वजह है कि आगरा में दो निजी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या आई है.
3. विदेश यात्रा से लौटे लोगों को जिला प्रशासन नहीं कर पाया ट्रेस
आगरा से तमाम लोग विदेश की यात्रा करने गए. कोरोना के पहला कलस्टर की भी इटली की ट्रेवल हिट्री सामने आयी. आगरा में जमाती के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या विदेश यात्रा करने वालों की है. अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस विदेश यात्रा करने वालों की संख्या का पता नहीं कर पा रही है.
21 रेड जोन घोषित
पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 21 रेड जोन घोषित कर दिए हैं. जहां आने-जाने पर पाबंदी है और पुलिस का पहरा लगा दिया है. डीएम आगरा प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, आगरा में 65 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है. आठ कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. आगरा में जमाती, निजी हॉस्पिटल और विदेश की यात्रा करके आए लोगों की वजह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. इन्हें चिन्हित कर लिया है. 25 एपिक सेंटर चिन्हित किए हैं. जहां पर निगरानी बढ़ा दी है.
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि, एलआईयू और थाना पुलिस की मदद से जमाती चिन्हित किए गए. और उनको क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. इनमें से ही 38 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिले में 9 मस्जिदों में जमाती मिले थे. जमातियो के संपर्क में आए प्रारंभिक सेकेंडरी अन्य तमाम लोगों को चिन्हित कर लिया गया है.
सीएमओ डॉ मुकेश कुमार वत्स ने बताया, कि उनके सामने जो भी चैलेंज आ रहे हैं, उन सब का सामना किया जा रहा है. उसके अनुसार नई रणनीति बनाई गई है. जहां जहां से पॉजिटिव केस आ रहे हैं, वहां पर सर्वे और स्क्रीनिंग के साथ सैंपल कलेक्शन का काम भी किया जा रहा है. इन जगहों पर बिल्कुल लॉगडाउन का पालन कराया जा रहा है. सबसे ज्यादा सैंपल भी आगरा से भेजे गए हैं.
यूं बढ़ा आगरा में कोरोना पाजिटिव का ग्राफ-
- 2 मार्च 2020 जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती.
- 7 मार्च 2020 को जूता कारोबारी का फैक्ट्री मैनेजर.
- 8 मार्च 2020 जूता कारोबारी के फैक्ट्री मैनेजर की पत्नी.
- 13 मार्च 2020 बेंगलुरू से अपने मायके आयी रेलवे कॉलोनी युवती.
- 26 मार्च 2020 को अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा.
- 27 मार्च 2020 को लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी.
- 29 मार्च 2020 को इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा.
- 1 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता.
- 3 अप्रैल 2020 को सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि.
- 4 अप्रैल 2020 को घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि.
- 5 अप्रैल 2020 को जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि.
- 6 अप्रैल 2020 को रकाबगंज क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि.
- 7 अप्रैल 2020 को दस कोरोना पॉजिटिव आए हैं