आगराः ताजनगरी फेस टू स्थित रिच होम स्टे में युवती के साथ गैंगरेप के बाद आगरा पुलिस हरकत में आ गई है. ताजगंज थाना में संचालित होम स्टे में देह व्यापार होने का खुलासा होने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजगंज पुलिस ने 35 होम स्टे बंद करा दिए हैं. पुलिस ने होम स्टे बंद कराने के साथ ही संचालकों को नोटिस दिए हैं. इसमें कहा है कि बिना नियम कोई होम स्टे संचालित नहीं होगा. पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
बता दें कि, 11 नवंबर 2023 की रात ताजनगरी फेस टू स्थित रिच होम स्टे में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. होम स्टे संचालक रवि ने पूजा के बहाने युवती को बुलाया था. इसके बाद उसे ग्राहकों के आगे परोस दिया. जब युवती ने देह व्यापार से इनकार किया तो होम स्टे संचालक और उसके साथियों ने युवती की बेरहमी से पिटाई की थी. उसके साथ गैंगरेप किया गया था. जब युवती ने हंगामा किया तो पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसमें से पांच लोग जेल जा चुके हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है. बाकी की अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.
स्पा सेंटर्स बंद तो होम स्टे में देह व्यापार
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि गैंगरेप पीडिता और जेल गए रिच होम स्टे के संचालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि, ताजगंज क्षेत्र में पहले स्पा सेंटर में देह व्यापार होता था. पुलिस ने स्पा सेंटर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इससे तमाम स्पा सेंटर्स तो बंद हो गए मगर, अभी भी कुछ स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं जिनके पास लाइसेंस हैं. अवैध स्पा सेंटर बंद होने के बाद देह व्यापार का अवैध धंधा चलाने को किराए पर मकान लेकर होम स्टे खोल दिए. अब इन होम स्टे में गलत काम होने लगा है.
न पंजीकरण, न रिकाॅर्ड मिला
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, पुलिस ने होम स्टे पंजीकरण और संचालन की गाइडलाइन की नियमावली पता करके अभियान शुरू किया है. इसके तहत भवन का मालिक की होम स्टे चला सकता है. होम स्टे के रजिस्टर में हर आने जाने वाले की एंट्री होनी चाहिए. कमरा देने से पहले आईडी लेनी चाहिए. होम स्टे के फ्रंट ऑफिस पर सीसीटीवी लगा होना चाहिए जिससे हर आने जाने वाले की जानकारी हो. इतना ही नहीं, नगर निगम में सराय एक्ट में होम स्टे का पंजीकरण होना चाहिए. इस पर ही पुलिस ने ताजगंज क्षेत्र में अभियान चलाया. जहां पर नगर निगम से रसीद कटाकर होम स्टे संचालित मिले. एक भी होम स्टे जगह का मालिक खुद नहीं चला रहा था. सभी ने अपनी प्रोपर्टी किराए पर दे रखी हैं. जो होम स्टे में सीसीटीवी और रजिस्टर भी नहीं मिले.
पुलिस ने उतरवाए होम स्टे के बोर्ड
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि, होम स्टे के बोर्ड उतरवा कर 35 होम स्टे बंद कराए हैं. होम स्टे संचालकों के साथ बैठक की जाएगी. इसके साथ ही पयर्टन विभाग और प्रशासन से यह चाही है कि, होम स्टे संचालन के नियम क्या हैं. जो नियमों का पालन करेगा. उसी को होम स्टे का संचालन करने दिया जाएगा.
ये होम स्टे कराए गए बंद
पुलिस ने ताजगंज थाना क्षेत्र में 35 होम स्टे बंद कराए हैं. इनमें रूबी, दी ताज, एनसिस, दी जैकी, अनमोल, मुस्ताक, ताज निवास, रॉयल ताज, हरेरामा, फॉरएवर, फ्रेंड, राज, मोनिष, शर्मा पेइंग गेस्ट, फायर होम स्टे, जेनसिस, ताजकुंज, सेफ, ताज एंगल, रॉयल, मेयर पैलेस, डेल्टा ताज, जीवनी प्लेस, ताज नाइस प्वाइंट, रामा, राज एवेन्यू समेत अन्य होम स्टे शामिल हैं.
आगरा गैंगरेप के बाद एक्शन में पुलिस, 35 होम स्टे कराए गए बंद - आगरा गैंगरेप की न्यूज
आगरा होम स्टे में गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने अभियान चलाकर शहर में 35 होम स्टे को बंद करा दिया.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 16, 2023, 10:00 AM IST