उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता हुए लामबंद, भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप - आगरा की ताजा खबर

आगरा (Agra) में अधिवक्ताओं ने हाइकोर्ट (High Court) बेंच की मांग को तेज कर दिया है. कहा, मांग पूरी न हुई तो इसका असर राज्य सरकार (State government) को आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा.

प्रदर्शन करते अधिवक्ता
प्रदर्शन करते अधिवक्ता

By

Published : Nov 17, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:02 PM IST

आगरा : हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन रफ्तार पकड़ने लगा है. अधिवक्ताओं ने हाइकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, अधिवक्ताओं ने भाजपा सरकार को हाइकोर्ट बेंच की मांग पूरी न करने पर चुनावों में खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है.

ताजनगरी आगरा के अधिवक्ताओं की वर्षों पुरानी हाइकोर्ट बेंच बनाने की मांग अब रफ्तार पकड़ने लगी है. आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर अधिवक्ताओं ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है. अधिवक्ता एवं हाइकोर्ट संघर्ष समिति के सदस्य दुर्ग विजय सिंह भैया का कहना है कि सूबे की कमान संभालने वाली सरकारें हर बार आगरा के अधिवक्ताओं से सौतेला व्यवहार करतीं हैं.

अपनी बात रखते दुर्ग विजय सिंह भैया

सपा, बसपा और अब भाजपा सरकार भी अधिवक्ताओं की इस मांग को दरकिनार कर रही है. अधिवक्ताओं का कहना है कि भाजपा के कई नेताओं ने हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में भाग लिया. वहीं, आगरा के सांसद और विधि मंत्री एसपी सिंह बघेल खुद इस आगरा की धरती के लाल है. इसके बावजूद अधिवक्ताओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते अधिवक्ता अनशन को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ेःहाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जिला जजों को दिए निर्देश, स्पष्ट रूप से लिखे जाएं अदालती आदेश

अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया ने मीडिया को बताया कि अगर भाजपा सरकार उनकी मांग को चुनाव से पहले पूरी नहीं करती तो वह घर-घर और गली-गली जाकर भाजपा के विरोध में लोगों को जागरूक करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हाइकोर्ट बेंच आगरा के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इसकी स्थापना से यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी लेकिन सरकार इस मामले में अधिवक्ताओं को सिर्फ आश्वासन देती रही है. यह अब अधिवक्ताओं को नामंजूर है. कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो इसका सीधा असर राज्य सरकार को आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा.

Last Updated : Nov 17, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details