उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत: एडीजी ने अलीगढ़ रेंज पुलिस को सौंपी जांच - up latest news

ताजनगरी में जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी के आरोपी सफाईकर्मी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत की जांच अब अलीगढ़ रेंज पुलिस करेगी.

adg-assigns-sanatory-workers-death-in-agra-police-custody-case-probe-to-aligarh-range
adg-assigns-sanatory-workers-death-in-agra-police-custody-case-probe-to-aligarh-range

By

Published : Oct 22, 2021, 5:26 PM IST

आगरा:जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी के आरोपी सफाईकर्मी अरुण की मौत पर पहले ही खूब सियासत हो रही है. आगरा पुलिस अब किसी को भी कोई मौका नहीं देना चाहती है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आगरा पुलिस को कठघरे में खड़ा कर चुकी है. पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. सीएम योगी भी यहां की मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

पीड़ित परिवार से मुलाकात करते सलमान खुर्शीद

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक, कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए कमेटियों का किया गठन

एलआईयू और वरिष्ठ अधिकारी लगातार लखनऊ में अपडेट दे रहे हैं. हर विपक्षी पार्टी पुलिस के साथ यूपी सरकार को निशाना बना रही है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एडीजी आगरा को पत्र लिखा है. इस मामले की जांच अन्य जिले की पुलिस से कराई जाए. वहीं एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत की जांच अलीगढ़ रेंज पुलिस को सौंपी गई है.



ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: मृतकों के परिजनों को कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों ने दिए एक-एक करोड़ के चेक


जगदीशपुरा थाना परिसर में 16 अक्टूबर 2021 की रात पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाने में सेंध लगाई गई थी. मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हुए थे. इसकी जानकारी 17 अक्टूबर की सुबह हुई थी. इसके बाद से पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. पुलिस की कई टीमें इसकी छानबीन में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अरुण को दबोच लिया. उससे पूछताछ की. मंगलवार देर रात पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर उसके घर से 15 लाख रुपए बरामद किए. मगर तभी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. इस मामले में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पहले रामभक्तों पर चलाई जाती थी गोली, आतंवादियों की उतारी जाती थी आरती : सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details