आगरा:आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की तर्ज पर ग्रेटर आगरा (Greater Agra) बसाने की ओर एक और कदम बढ़ाया है. एडीए ने ग्रेटर आगरा के लिए एजेंसी चयन का काम शुरू कर दिया है, जिससे एत्मादपुर, मदरा और रायपुर गांव की 612 हेक्टेयर जमीन पर नया शहर बसाया जा सके. यहां पर 50 वर्ग गज से लेकर 300 वर्ग गज तक के भूखंड होंगे.
एडीए नए शहर को बसाने में 3500 करोड़ रुपये खर्च करेगा. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) के बीच में इनर रिंग रोड के सहारे दो गांवों में एक नया शहर बसने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. एडीए ने इनर रिंग रोड के सहारे दो गांव मदरा (एत्मादपुर) और गांव रायपुर की 612 हेक्टेयर जमीन पर नया शहर बसाने की योजना बनाई है. यह नया शहर ग्रेटर आगरा है, जो यमुना एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से कुछ ही मीटर की दूरी पर रहेगा. यह पहला मौका है जब एडीए की ओर से इस तरीके का नया शहर बसाया जा रहा है.