उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: होटल ग्रीन व्यू को एडीए ने किया सील - ताजगंज वार्ड आगरा

आगरा विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणकर्ताओं पर लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है. एडीए ने ताजगंज वार्ड में संचालित होटल ग्रीन व्यू को गुरुवार शाम पूरी तरह सील कर दिया.

etv bharat
आगरा विकास प्राधिकरण

By

Published : Jun 16, 2022, 10:47 PM IST

आगरा: एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) अवैध निर्माणकर्ताओं पर लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है. एडीए ने ताजगंज वार्ड में संचालित होटल ग्रीन व्यू को गुरुवार शाम पूरी तरह सील कर दिया. पिछली बार टीम होटल में शादी समारोह होने के कारण सिर्फ 7 कमरे सील करके बेरंग लौट गई थी.

बताया जाता है कि होटल ग्रीन व्यू के मालिक असलम द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाया गया था. इसे लेकर एडीए ने होटल मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन होटल मालिक की तरफ से एडीए में किसी भी नोटिस का जवाब दाखिल नहीं किया गया. इसके चलते 16 जून को होटल ग्रीन व्यू को पूरी तरह सील कर दिया गया. अब एडीए इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा.

पढ़ेंः रोडवेज बस पर किया पथराव, दो गिरफ्तार

बता दें, ताजगंज वार्ड स्थित होटल ग्रीन व्यू को सील करने के लिए 20 और 22 अप्रैल को एडीए की सचल टीम होटल पहुंची थी, लेकिन होटल में शादी समारोह आयोजित होने के कारण टीम ने होटल के 7 खाली कमरों को ही सील पाया था. आज यानी, 16 जून को एडीए ने होटल को पूरी तरह से सील कर दिया. अब अवैध होटल पर एडीए बुलडोजर चलाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details