उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: एत्मादपुर तहसील में झोलाछापों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, क्लीनिक को किया सील - clinics sealed

उत्तर प्रदेश के आगरा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरु कर दी. स्वास्थ्य विभाग ने छापामारी करते हुए क्लीनिक पर सील लगाकर नोटिस चस्पा किया.

ETV Bharat
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई

By

Published : Dec 12, 2019, 12:45 PM IST

आगरा: एत्मादपुर तहसील के बरहन मितावली कस्बे में एसडीएम ज्योति राय और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. एक पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग टीम की कार्रवाई को देखकर झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. सभी झोलाछाप दुकानों के शटर गिरा कर भाग खड़े हुए.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमार कार्रवाई

  • मामला बरहन मितावली और एत्मादपुर कस्बे का है जहां झोलाछापों पर कार्रवाई की गई है.
  • बरहन में उसी झोलाछाप क्लीनिक पर छापा मारा जहां मगंलवार को एक ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई थी.
  • टीम के पहुंचने से पहले ही झोलाछाप क्लीनिक का मालिक विनय चौधरी शटर गिरा कर भाग खड़ा हुआ.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकान को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया.
  • टीम गांव मितावली पहुंची, वहां भी झोलाछाप शटर गिरा कर फरार हो चुके थे.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मुकेश नाम के झोलाछाप की दुकान को सील कर दिया.
  • एत्मादपुर में भी एक बंद पैथोलॉजी प्रेम कंप्यूटराइज पैथोलॉजी लैब को सील किया गया.
  • टीम में एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. राजवीर सिंह चिकित्सा अधिकारी, योगेश जैन, डॉ. एसके दीक्षित, गोविंद शर्मा सहित आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-आगरा में बंदरों ने जमकर लूटा प्याज, वीडियो हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details