आगराः जिले के थाना कस्बा बाह क्षेत्र में शासन प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं. पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस चस्पा किया है.
शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
आपको बता दें आगरा में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने गाइड लाइन जारी की है. इसके साथ ही लोगों से गाइडलाइन के पालन करने की भी अपील भी की थी. लेकिन कस्बा बाह में दुकानदारों ने जिलाधिकारी और सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. मंगलवार को कस्बा के सदर बाजार में व्यापारियों ने जरूरी वस्तुओं की दुकान की आड़ में बर्तन, कपड़े, जनरल स्टोर, रेडीमेड गारमेंट्स, बिल्डिंग मैटेरियल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्मेटिक, ज्वैलरी की दुकानें खोलकर जमकर बिक्री की. जिससे कस्बा के बाजार में मेले जैसी भीड़ देखने को मिली.
बाजार में निरीक्षण करने पहुंची बाह पुलिस को देखते ही दुकानों के शटर बंद करके दुकानदार भाग खड़े हुए थे. कुछ दुकानों में अंदर ग्राहक बैठाकर बाहर से शटर बन्द कर बिक्री की जा रही थी. जिस पर पुलिस ने दुकानों के शटर खुलवाकर ग्राहकों को बाहर निकलवाया था और दुकानदारों को चेतावनी भी दी थी. बुधवार को पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन पर महामारी एक्ट में कार्रवाई कर दुकानों पर नोटिस चस्पा किए.
इसे भी पढ़ें- जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित