आगरा:जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग किशोरी को युवकों द्वारा घर से अगवा करने व आभूषण- नगदी ले जाने का मुकदमा दर्ज परिजनों की ओर से दर्ज कराया गया था. पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, तीन सप्ताह पूर्व चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के निवासी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह अपनी फसल रखवाली के लिए खेत गया था. पीड़ित की पत्नी व पुत्री घर में मौजूद थे. इस बीच रवि व सनी घर आए और नाबालिग पुत्री को अगवा कर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब 3.5 लाख रुपए नगद ले गए. परिजनों को घर पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई.
शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किशोरी को अगवा कर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया. बाद में मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई. वहीं, मुकदमे में वांछित आरोपियों को पुलिस पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी.
शनिवार को थाना प्रभारी चित्राहाट महेंद्र सिंह भदौरिया ने आरोपी रवि को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी को थाने लेकर पहुंची. वहां कार्रवाई के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोपी को पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह कोर्ट में पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, समर्थकों से हाथापाई