उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 800 ग्राम नशीले पाउडर के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात सिकंदरा पुलिस ने 800 ग्राम नशीले पाउडर और बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के ऊपर आगरा के अलावा अन्य जिलों में 30 मुकदमे दर्ज हैं.

800 ग्राम नशीले पाउडर के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 2, 2019, 10:59 PM IST

आगरा:बीती रात थाना सिकंदरा पुलिस ने लखनपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार को 800 ग्राम नशीले पाउडर और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट, छिनैती और डकैती की वारदात को अंजाम देता था. उस पर जनपद आगरा के अलावा अन्य जिलों में 30 मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि आरोपी ने अपराध की दुनिया में सन 2014 में कदम रखा और उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में 81 लाख रुपये कैश और एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की लूट की वारदात की थी.

ये भी पढ़ें-आगरा: ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर चाइनीज टूरिस्ट हिरासत में

एसएसपी ने कहा कि आरोपी को थाना सिकंदरा पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है. साथ ही साथ आगरा पुलिस अब उसके के उन मुकदमों की पैरवी में जुट गई है, जिन मुकदमों में उसे सजा होनी है. पुलिस का दावा है कि प्रमोद ने पूर्व के मुकदमों में जहां बेल कराई है. बेल निरस्तीकरण के लिए भी आगरा पुलिस प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details