आगरा:बीती रात थाना सिकंदरा पुलिस ने लखनपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार को 800 ग्राम नशीले पाउडर और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट, छिनैती और डकैती की वारदात को अंजाम देता था. उस पर जनपद आगरा के अलावा अन्य जिलों में 30 मुकदमे दर्ज हैं.
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि आरोपी ने अपराध की दुनिया में सन 2014 में कदम रखा और उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में 81 लाख रुपये कैश और एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की लूट की वारदात की थी.