आगराःदेश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरा देश मना रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम पहुंची अटलजी के बटेश्वर स्थित पैतृक आवास पर. वाजपेयी मोहल्ले में स्थित उनके घर का अब नामो निशान नहीं बचा है. यहां पर बड़े-बड़े बबूल के पेड़ उग आए हैं. स्थानीय लोगों ने अटलजी की जन्मस्थली को संरक्षित करने की मांग उठाई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक अटलजी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम कृष्णा बिहारी वाजपेयी और माता का नाम कृष्णा देवी था. परिवार में कुल 10 सदस्य थे जिनमे उनके 7 भाई बहन थे. अटल जी जीवनभर अविवाहित रहे. उनका पैतृक आवास आगरा के बटेश्वर के वाजपेयी मोहल्ले में है. वह बचपन में यहां रहे थे. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए कानपुर चले गए थे. उनके देहांत के बाद सन् 2018 में जब सीएम योगी बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि विसर्जन के लिए आए थे तब उन्होंने विकास को लेकर कई घोषणाएं की थीं लेकिन हुआ कुछ भी नहीं.