आगरा:आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. समय रहते आग को बुझा दिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पूरा मामला
आगरा:आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. समय रहते आग को बुझा दिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पूरा मामला
कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को अमित कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर दिया. कार्यालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही देर में आग को बुझा दिया और युवक को बचा लिया. इसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई. इस हादसे में युवक का चेहरा और हाथ जल गए. युवक की हालत खतरे से बाहर है. युवक ने पूछताछ में बताया कि एक लड़का उसकी बहन को परेशान कर रहा है. इस बात की शिकायत कई बार पुलिस से की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
दस प्रतिशत जला युवक
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में एक व्यक्ति अमित कुशवाह जो कमला नगर का निवासी है उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी. आग लगने के कारण उसके हाथ और चेहरा जल गया. युवक को तत्काल से अस्पताल पहुंचाकर इलाज दिया गया. युवक करीब दस प्रतिशत तक जल गया. युवक ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन को कोई लड़का परेशान कर रहा है और क्षेत्रीय पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी बात से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.