आगरा:मामला जनपद के थाना अछनेरा का है. यहां बीते 2 अप्रैल को एक 4 वर्षीय मासूम का शव घर में भूसे में दबा मिला था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी थी. सोमवार को थाना अछनेरा पुलिस ने इसका खुलासा किया. पुलिस ने इससे जुडे़ दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पबजी गेम ने दिया टास्क, किशोर ने गर्दन दबाकर की बच्ची की हत्या
यूपी के आगरा में पबजी गेम ने एक मासूम की जान ले ली. दरअसल, यहां एक 13 वर्षीय किशोर ने पबजी गेम का टास्क पूरा करते हुए बच्ची की गर्दन दबाकर हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने किशोर और उसके मामा को जेल भेज दिया है.
पबजी के चक्कर में की बच्ची की हत्या
दरअसल, थाना अछनेरा के गांव कठवारी में 2 अप्रैल को एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था. 4 वर्षीय मासूम बच्ची का शव घर में भूसे में दबा मिला था, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. सोमवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया. इस हत्या का आरोपी किरायेदार का 13 वर्षीय बेटा निकला. पुलिस ने जब उस लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि पबजी गेम के कारण उस लड़की की जान गई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़का पबजी गेम का टास्क कर रहा था. तभी उस लड़की की गर्दन दब गई और उसकी मौत हो गयी. जब यह बात लड़के के मामा को पता चली तो उसने अपने भांजे को बचाने के लिए लड़की के शव को भूसे में छुपा दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया है. वहीं आरोपी मामा को जेल भेज दिया है.