आगरा: जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार रात को 27 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 667 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी अब 16 हो गया है. बुधवार को आई रिपोर्ट में सेंट्रल जेल का कैदी भी शामिल है. इससे सेंट्रल जेल और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कैदी बैरक के दूसरे कैदी और संपर्क वाले कैदी क्वारंटाइन कर दिए गए हैं.
जिले में बुधवार को 27 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आई है. सुबह 13 संक्रमितों की रिपोर्ट आई थी. इसमें सात कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट एरिया से हैं. इनमें संक्रमित आए 4 लोगों की रैंडम सैंपलिंग हुई थी. वहीं नए 6 संक्रमित आइसोलेशन वार्ड से हैं.
तीन दिन बाद आई कैदी की रिपोर्ट
बता दें कि तीन मई 2020 को सेंट्रल जेल से झांसी के एक कैदी को हाई ब्लड प्रेशर और अन्य गंभीर बीमारी के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. उसका सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया. बुधवार को कैदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही जेल प्रशासन में खलबली खलबली मच गई है.