आगरा: आगरा-जलेसर मार्ग के लिए 900 करोड़ स्वीकृत हुए हैं, शुक्रवार को सड़क परिवहन मंत्रालय ने आगरा जलेसर मार्ग को नेशनल हाईवे नंबर 321-G में बदलते हुए कार्य मंजूरी के बारे में जानकारी दी. यह हाइवे प्रोजेवट दो चरणों मे पूरा होगा. बताते चलें कि इस रोड के निर्माण के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री ओर सांसद एसपी सिंह बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह हाईवे स्वीकृत कर लिया गया है. इस रोड को हाइवे में तब्दील कराने के लिए सांसद एसपी सिंह बघेल कई वर्षों से प्रयास कर रहे थे.
900 करोड़ की लागत से बनेगा हाइवे
सांसद एसपी सिंह बघेल(SP singh baghel) ने अपनी सोशल पेज के माध्यम से जानकारी दी है कि आगरा से एटा के बीच यह हाईवे नंबर 321 G दो चरणों में बनाया जाएगा. पहले चरण में टेढ़ी बगिया से 52 किलोमीटर का हिस्सा टीटीजेड की परिधि में आता है, जिस पर 500 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए टीटीजेड, अथॉरिटी एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट से पर्यावरण अनुमति ली जाएगी.