आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा में आगरा-फिरोजाबाद जिले की सीमा पर लॉकडाउन के चलते वाहनों तथा सभी तरह के यात्रियों को निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों और शहरों से घर पहुंचने की कोशिश कर रहे यात्रियों को भी रोक दिया गया है. एत्मादपुर नगर में करीब 800 यात्री जमा हो गए हैं, जिनकी स्थिति बदहाल है.
आगरा-फिरोजाबाद बॉर्डर पर रोके गए 800 यात्री. पिछले 4 दिनों से आगरा पुलिस बाहर से आए लोगों को खाना खिलाकर अलग-अलग वाहनों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचा रही थी, लेकिन सोमवार को आगरा-फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर अधिकारियों के आदेश के बाद वाहनों और पैदल लोगों की भी आवाजाही भी बंद कर दी गई, जिसका खामियाजा बाहर से आए यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
दरअसल सोमवार को फिरोजाबाद जिले की तहसील टूंडला में प्रशासन ने आगरा की तरफ से जा रहे उन सभी वाहनों को रोक दिया, जिनमें बाहर के यात्री मौजूद थे. यहां तक कि टूंडला प्रशासन द्वारा पैदल यात्रियों को भी निकलने से मना कर दिया गया. उनका कहना था कि यह सभी यात्री फिरोजाबाद जिले में जाकर रुक जाते हैं, इससे वहां लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
इसके बाद मौके पर एत्मादपुर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन तथा टूंडला तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. आगरा की विधानसभा एत्मादपुर के एसपी सोमेंद्र मीणा द्वारा जब सीओ टूंडला और तहसीलदार टूंडला से वाहनों को आगे जाने की बात की गई तो उन्होंने लोगों को आगे भेजने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों अधिकारियों में बहस भी हुई. इस वाकये का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.