उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा, 'हमारे देश के सैनिकों के साथ धोखा किया गया' - ताज महोत्सव

उन्होंने कहा कि देश के गद्दारों को खोज कर सजा देनी चाहिए. जिस देश ने ऐसा किया उसे भी सबक सिखाना चाहिए. पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए गले लगाया, हाथ मिलाया, उन्हें खूब समझाया. समझौता एक्सप्रेस चलाई. फिर भी पाक समझ नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि देश के गद्दारों को खोज कर सजा देनी चाहिए

By

Published : Feb 24, 2019, 4:51 AM IST

आगरा: ताज महोत्सव की कॉमेडी नाइट से पहले मीडिया से रूबरू हुए मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने जमकर आतंकवाद और पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले से देश का हर नागरिक दुखी हैं. हमारे वीर सैनिकों के साथ गद्दारी की गई है. उनके खथ धोखा हुआ है.

सुनील पाल ताज महोत्सव में छठवें दिन आयोजित होने वाली कॉमेडी नाइट में प्रस्तुति देने आए थे. सुनील पाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आगरा की जनता बहुत अच्छी है. यहां की जनता सब कुछ समझती है. बॉलीवुड के बारे में अच्छी तरह से जानती है. इसके बाद में हुए आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि आतंकी हमले को लेकर देश का हर नागरिक दुखी है. हमारे वीर सैनिकों पर गद्दारी से हमला आतंकवादियों ने किया, जिससे वे शहीद हुए.

उन्होंने कहा कि देश के गद्दारों को खोज कर सजा देनी चाहिए

उन्होंने कहा कि देश के गद्दारों को खोज कर सजा देनी चाहिए. जिस देश ने ऐसा किया उसे भी सबक सिखाना चाहिए. जब सुनील पाल से यह पूछा गया क्या पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन करना सही है. इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए गले लगाया, हाथ मिलाया, उन्हें खूब समझाया. समझौता एक्सप्रेस चलाई. फिर भी पाक समझ नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को काम की जरूरत थी. बालीवुड को नहीं.

सुनील पाल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की राजनीति से जनता दुखी है. पाकिस्तानी जनता के राजनीतिक और आतंकवादी उन्हें भी नहीं छोड़ रहे हैं. आतंकवादी पाकिस्तान की जनता के नहीं हुए. इतना ही नहीं जब उनसे यह सवाल किया गया कि पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप इंडिया का क्रिकेट मैच खेलना चाहिए तो उन्होंने कहा बिल्कुल नहीं. अब तो पाकिस्तान के साथ मैच क्या कुछ नहीं होना चाहिए. सिर्फ गद्दारों को दूर कर उन्हें सजा देने का काम ही होना चाहिए. हम वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details