उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में तीन दुकानों के ताले तोड़कर 5 लाख के उपकरण चोरी

यूपी के आगरा में शुक्रवार देर रात चोरों ने 3 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.

दुकान में चोरी.
दुकान में चोरी.

By

Published : Jan 9, 2021, 12:32 PM IST

आगरा: जिले में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने 3 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.

दुकान का ताला तोड़कर चोरी.

जानें पूरा मामला
एत्मादपुर कस्बे के बरहन तिराहे पर स्थित धनगर मार्केट में म्यूजिकल स्टोर, विनायक कॉस्मेटिक गिफ्ट गैलरी सेंटर और सब्जी मंडी चौराहा स्थित कृष्णा कम्युनिकेशन एंड मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान से 5 लाख के उपकरण चोरी कर लिए गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे के विभिन्न चौराहों पर पुलिस का पहरा नहीं रहता है. जिससे हाईवे पर भी चोर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने में नहीं चूकते.

सेंधमारी.

बरहन तिराहे स्थिति म्यूजिकल स्टोर के जयकांत शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान से म्यूजिकल के उपकरण सहित दो लाख रुपये का सामान चोरी हो गया है. दूसरी दुकान मोबाइल फोन की थी उसमें से एक लैपटॉप, कीपैड मोबाइल चोरी हुआ है, तो वहीं सब्जी मंडी चौराहे स्थित कृष्णा कम्युनिकेशन एंड मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में से चोरों ने नकाब लगाकर ढाई लाख रुपए के एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी कर लिए. सूचना पर एसपी ग्रामीण, सत्यजीत गुप्ता एत्मादपुर पुलिस के साथ चोरी की वारदात की बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details