उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : 479 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 49 नये मामलों में 8 सब्जी विक्रेता भी शामिल

यूपी के आगरा में गुरुवार को कोरोना के 49 नये मामले सामने आये हैं. इसमें आठ सब्जी विक्रेता भी शामिल हैं. जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 479 हो गई है.

आगरा समाचार.
कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 479.

By

Published : May 1, 2020, 12:35 AM IST

आगरा: ताजनगरी में गुरुवार की सुबह 25 और रात दस बजे तक 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें आठ सब्जी विक्रेता, एक हॉकर सहित अन्य लोग शामिल हैं. सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम आइसोलेट कर रही है. जनपद में 24 घंटे में 49 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत के मामले में आगरा टॉप पर है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, होमगार्ड, हॉकर और तमाम ऐसे लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.

कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ रहा आगरा

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कोरोना संक्रमितों की संख्या जारी की है. गुरुवार रात तक कोरोना मरीजों की संख्या 430 से बढ़कर 479 हो गई है. 24 घंटे में 49 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. सभी को आइसोलेट किया जा रहा है. बता दें कि जनपद में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ रहा है. अब तक 15 सब्जी विक्रेता, एक फल विक्रेता, एसएन मेडिकल कॉलेज के 4 जूनियर डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, पांच वार्ड बॉय, वार्ड आया, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, हॉकर, पुलिसकर्मी और होमगार्ड कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

आगरा में कोरोना के आंकड़े

  • कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 479.
  • 14 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत.
  • 6848 सैंपल की हुई जांच.
  • 9 हॉटस्पॉट क्षेत्र एक्टिव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details