उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पारिवारिक विवाद के कारण मजदूर ने की आत्महत्या - आगरा युवक ने की आत्महत्या

आगरा के थाना शमसाबाद के अंतर्गत पारिवारिक विवाद के बाद एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक पत्नी से विवाद होने के बाद मजदूर सुबह 5 बजे घर से निकल गया था. कुछ देर बाद उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ पर लटका हुआ मिला.

मजदूर ने की आत्महत्या
मजदूर ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 13, 2020, 10:43 AM IST

आगरा : जिले के विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के थाना शमसाबाद क्षेत्र के अंतर्गत मीरपुर गांव में गृह कलेश के चलते एक 45 वर्षीय मजदूर राजेंद्र ने आत्महत्या कर ली. मजदूर का शव घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला.


जानकारी के अनुसार, ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव मीरपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ राजवीर पुत्र सुरेश मजदूरी करता था. परिजनों के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 5 बजे वह घर से निकला था. परिजनों ने सुबह जब खोजबीन की तो राजेंद्र घर पर नहीं मिला. मोबाइल पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. तभी खेतों पर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका हुआ एक शव देखा. शव की पहचान कर फौरन इसकी सूचना परिजनों को दी. शव देख परिवार में कोहराम मच गया.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना परिजनों ने थाना शमसाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटनाक्रम के संबंध में परिजनों तथा ग्रामीणों से जानकारी ली. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.

परिजनों ने बताया कि रात में पत्नी से किसी बात को लेकर राजेन्द्र का विवाद हो गया था. विवाद के बाद सुबह करीब 5 बजे राजेन्द्र घर से चला गया. जब परिजन जागे तो वह घर पर दिखाई नहीं दिया. खोजबीन के बाद भी राजेंद्र का कुछ पता नहीं चला तभी कुछ देर बाद राजेंद्र का शव घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ पर लटका हुआ मिला.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.

- राकेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष शमसाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details