आगरा: ताजनगरी में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जिले में एक बार फिर बदमाशों की योजना पुलिस की मुस्तैदी के चलते विफल हो गई. बुधवार की रात डकैती डालने से पहले ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान थाना सदर क्षेत्र के राजीव गार्डन से बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाशों समेत एक सिपाही भी घायल हुए हैं. इस घटना में पुलिस ने 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
आगरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार
यूपी के आगरा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में दो बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
आगरा ग्वालियर रोड स्थित थाना सदर की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि बदमाश थाना सदर क्षेत्र के रोहता राजीव गार्डन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. बुधवार की रात बदमाशों की योजना को विफल करने के लिए आगरा पुलिस ने राजीव गार्डन को रात में ही घेर लिया. जब लगभग 6 से अधिक बदमाश डकैती की योजना को अंजाम देने को पहुंचे तब बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से बदमाश घायल हो गए. इस दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. सभी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
एसपी सिटी के नेतृत्व में हुई मुठभेड़
आगरा के ग्वालियर रोड स्थित राजीव गार्डन थाना सदर में एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन के नेतृत्व में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इस दौरान 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से लगभग 5 तमंचे, चाकू, 3 बाइक और मोबाइल के साथ भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं. घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है.