उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा कमिश्नर की बहन सहित 34 कोरोना पॉजिटिव मिले, 36 मरीज हुए स्वस्थ

आगरा में शनिवार देर रात तक 34 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें आगरा कमिश्नर की बहन, लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय की आया, पीएसी का जवान, वेटेनरी अस्पताल का कर्मचारी सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं.

ताजमहल.
ताजमहल.

By

Published : Aug 9, 2020, 7:53 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. शनिवार देर रात तक 34 नए संक्रमित मिले. इनमें आगरा कमिश्नर की बहन, लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय की आया, पीएसी का जवान, वेटेनरी अस्पताल का कर्मचारी सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. अब संक्रमितों का आंकड़ा 2065 हो गया है. शनिवार 36 संक्रमितों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. जिले में ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1665 हो गया है. वहीं अब तक 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

जनपद में इससे पहले आगरा कमिश्नर की मां, सुरक्षा गार्ड और कार्यालय के कर्मचारी, पिता सहित आठ संक्रमित मिले थे, जबकि अब कमिश्नर की बहन भी संक्रमित पाई गई हैं. कमिश्नर की मां और पिता एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. कमिश्नर पत्नी और बच्चों के साथ एक होटल में क्वारंटाइन हैं.

आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शनिवार रात 34 नए मिलने की जानकारी दी. जिले में अब तक 64469 सैंपल जांच के लिए गए, जिसमें 2065 संक्रमित आए. आगरा में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिले में 297 संक्रमित एक्टिव हैं.

यहां मिले संक्रमित
शनिवार देर रात जारी रिपोर्ट में 34 नए मिले हैं. जिसमें कमिश्नर की बहन, लेडी लॉयल अस्पताल की आया, पीएसी के जवान के साथ ही शमसाबाद के गांव गढ़ी जहानसिंह में तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ट्रांसयमुना कॉलोनी, कुशवाह कॉलोनी (खेरिया मोड़), शंभुनगर, बसंत विहार, कमलानगर, न्यू शाहगंज, वेटेनरी अस्पताल का कर्मचारी, बोदला, बाग राजपुर (शहीद नगर), विष्णु कॉलोनी (शाहगंज), प्रेम नगर (उखर्रा), रुनकता, प्रताप नगर, बसई जगनेर, बरारा (बिचपुरी), गांव श्यामो (फतेहाबाद रोड) और बाह में संक्रमित मिले हैं.


आगरा शहर के साथ ही देहात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बाह, फतेहाबाद, शमशाबाद, इरादतनगर, फतेहपुर सीकरी, अकोला और पिनाहट में कोरोना संक्रमण के चलते नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details